मोह माया से रिश्ता त्यागो

मोह माया से रिश्ता त्यागो जब भी मांगो श्याम से मांगो,
सारे वो गम भरेंगे भण्डार वो भरेंगे,
मोह माया से रिश्ता त्यागो जब भी मांगो श्याम से मांगो,

सुनता है तू दिल की सदा आगे तेरे कुछ न छुपा,
संवारा मेरे श्याम तेरी बार बार जय कार हम करेंगे,
भंडार वो भरेंगे,
मोह माया से रिश्ता त्यागो जब भी मांगो श्याम से मांगो,

विपदा की आये खड़ी जोड़ के हाथ दुनिया खड़ी,
संवारा मेरे श्याम सब पे बार बार उपकार वो करेंगे,
भंडार वो भरेंगे,
मोह माया से रिश्ता त्यागो जब भी मांगो श्याम से मांगो,

सुबह के बाद होती है रात सुख दुःख संग चलते है साथ
संवारा मेरे श्याम सब को बार बार भव से वोही तरेगे,
भंडार वो भरेंगे,
मोह माया से रिश्ता त्यागो जब भी मांगो श्याम से मांगो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)