ओ मैया तेरा लख लख शुकराना

ओ मैया तेरा लख लख शुकराना,
बना लिया है तूने मुझको अपना दीवाना,
ओ मैया तेरा लख लख शुकराना,

ओ मैया तेरे नाम की मस्ती में,
मगन मन तेरी भगति में,
छोड़ के तेरा द्वार किसी के द्वार नहीं जाना,
ओ मैया तेरा लख लख शुकराना,

ओ मैया हम सेवादार तेरे,
चरण धोये सो सो बार तेरे,
तेरे चरणों का चरणमत पी के तर जाना,
ओ मैया तेरा लख लख शुकराना,

ओ मैया तेरे सदके जाऊ मैं
ओ मैया तुझे नच के मनाऊ मैं
दिल पे चढ़ी तेरे नाम की लाली अब क्या शर्माना,
ओ मैया तेरा लख लख शुकराना,

ओ मैया तुम्हने पूरा किया वादा,
दिया है तूने भाग से भी ज्यादा,
तुझको तेरा अर्पण कर दू कैसा गबराना,
ओ मैया तेरा लख लख शुकराना,

download bhajan lyrics (835 downloads)