दिल फूलों से बनाया मेरी माँ

हो दिल फूलों से बनाया मेरी माँ,
फ़ूलाँ की क्यारियाँ ने चरण लगा....

सोने दी गड़वी में गंगा जल पानी,
चरण धुलाने आयी बेटी तेरी माँ,
हो दिल फूलों से बनाया मेरी माँ,
फ़ूलाँ की क्यारियाँ ने चरण लगा....

घिस घिस चंदन भरा है कटोरा,
तिलक लगाने आइ बेटी तेरी माँ,
हो दिल फूलों से बनाया मेरी माँ,
फ़ूलाँ की क्यारियाँ ने चरण लगा....

चुन चुन कलियाँ हार बनाया,
हार पहनाने आयी बेटी तेरी माँ,
हो दिल फूलों से बनाया मेरी माँ,
फ़ूलाँ की क्यारियाँ ने चरण लगा....

सोने दी थाली में हलवा पूरी,
भोग लगाने आयी बेटी तेरी माँ,
हो दिल फूलों से बनाया मेरी माँ,
फ़ूलाँ की क्यारियाँ ने चरण लगा....

पान सुपारी ध्वजा नारियल,
पहले ही भेंट चढ़ाने आयी मेरी माँ,
हो दिल फूलों से बनाया मेरी माँ,
फ़ूलाँ की क्यारियाँ ने चरण लगा....
download bhajan lyrics (484 downloads)