प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा

प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा तू मेरा स्वामी है
कृपा कर दे तू मुझ पर तू बड़ा ही दानी है
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा.....

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

मेरे नैना तरस रहे मेरा मन भी प्यासा है
अब देदे दर्शन तू बस यही अभिलासा है
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा.....

तूने जग को तारा है मुझे तेरा सहारा है
कष्ट दूर करो मेरे दिखता न किनारा है
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा.....

तुझे मनाने आया हूँ मना कर ही जाउंगा
जो तू न माना तेरे दर से न जाउंगा
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा....

प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा तू मेरा स्वामी है
कृपा कर दे तू मुझ पर तू बड़ा ही दानी है
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा......
श्रेणी
download bhajan lyrics (764 downloads)