बनेगा मंदिर

बड़े समय के बाद अवध ,  राम का दर्शन पाएंगे
बनेगा मंदिर राम लला का , राम सिया संग आएंगे

धाम - धाम से मिट्टी लाकर , मंदिर में लगवाए
शिखर के उपर केसरी झंडा सजा खड़ा लहराए
इट - इट पर दो अक्षर का राम नाम चमकाएंगे
बड़े समय के बाद अवध ....

हिन्द की पूरी धरती पर श्री राम के लगे जयकारे
जनक दुलारी संग बैठे धश्रत की अख के तारे
अंजनी सुत का आसान राम के चरणों में खूब सजाएंगे
बड़े समय के बाद अवध ....

राम लला के आने की घर घर में बजे बधाई
तेरी वंदना रघुपति राघव तेरे चिराग ने गाई
गौरव तेरे मंदिर की शोभा क्या लिख बतलाएंगे
बड़े समय के बाद अवध ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (696 downloads)