मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी
सिवा मेरे अपने और कछु नाही

अलख के अमल पर चढ़े योगियों को
जणायॆ तरण और जग बादशाही
मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

जगह जगह देखा मैंने नाम तेरा पाया
खुदा तेरी मूरत खुद में ही पायी
मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी

रामानंद तेरा भणत कबीरा
हरी को तू भेजले मंडे के माहि
मुझे मेरे मस्ती कहा लेके आयी
श्रेणी
download bhajan lyrics (704 downloads)