नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल

नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल,
माँ की भगती में दे दे नाचे ताल
फुदक फुदक के नाचे देखो उछल उछल के नाचे
झूम झूम के नाचे देखो ठुमक ठुमक के नाचे
नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल,

इसने माँ के जगराते में कैसी धूम मचाई है
गरज गरज के इस ने सारी मेफिल फिर बुलाई है
रे माँ की रक्षा में खड़ा है बन के ढाल
नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल,

मैया जी की चुनर देखो तन पे अपने ढाले है
संग में नाचे मैया जी के भगत बड़े मत वाले है
नाच रहे हाथो में लेके सब लेके खडताल
नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल,

भगतो से ये हाथ उठा कर ये जय कारे लगावाता है
कुर्मी अमन सिफारिश करके बिगड़े काम बनाता है
ये केशव शर्मा भी मैया का है लाल
नाचे नाचे रे माँ का शेर कमाल,
download bhajan lyrics (715 downloads)