तेरा ही सहारा हमे तेरा ही सहारा

तेरा ही सहारा हमे तेरा ही सहारा,
पहाड़ी वाली माता हमे तेरा ही सहारा ,

कौन जगत में ऐसा जिसे तूने न उभारा,
ओ कुलदेवी धनीयानी हमे तेरा ही सहारा

फंस कर बीज भवर में मैंने आप को पुकारा,
ओ नेकीपुर वाली हमे तेरा ही सहारा,

हम सेवक है पहाड़ी माँ के भाग्ये है हमारा
ओ जगदम्बे भवानी हमे तेरा ही सहारा,

तेजस हर संकट में देती मैया ही सहारा,
पहाड़ी वाली मैया हमे तेरा ही सहारा
download bhajan lyrics (798 downloads)