झूम झूम कर सब मस्ती में फुले नही समाये,
बाबा बालक नाथ की महिमा दुनिया में फैलाए
झूम झूम कर सब मस्ती में फुले नही समाये,
बाबा तेरे धाम की महिमा जग में बड़ी निराली,
बाबा तेरे दर से खाली जाता नही सवाली,
मोर सवारी कर के बाबा अद्भुत रूप दिखाए,
बाबा बालक नाथ की महिमा दुनिया में फैलाए
बाजे ढोल मजीरा चिमटा बाबा की जय गाये,
बाबा की किरपा से जीवन अपना सफल बनाये,
कोई इधर से कोई उधर से जय कारा लगवाए,
बाबा बालक नाथ की गाथा जन जन तक पोंछाये,