तेरे जीवन में ना आएंगे कभी वो जाने के बाद

तेरे जीवन में ना आएंगे कभी वो जाने के बाद
जीवन भर साथ चलेंगी उनकी दुआ हर पल तेरे साथ
तेरे जीवन में ...................

माँ ने पाला है पिता न पोषण है किया
तुझको तेरा नाम माता पिता ने दिया
हर पल अपना तुझे अर्पण है किया तेरे आने के बाद
तेरे जीवन में ...................

उनको ना सता ना तरसना तू कभी
वार्ना चैन ना पायेगा तू जीवन में कभी
रूठेगा रब रूठेंगी खुशियां सभी उनकी आहों के बाद
तेरे जीवन में ...................

तू जो चाहेगा उनसे मिलने को कभी
मिल ना पायेगा जतन तू करले कितने भी
पछतायेगा रोयेंगी आँखे तेरी याद आने के बाद
तेरे जीवन में ...................

श्रेणी
download bhajan lyrics (699 downloads)