दिल की ये तमन्ना करो पूरी सरकार

दिल की ये तमन्ना करो पूरी सरकार
बेचैन हूँ सांवरे कब होगा तेरा दीदार
दिल की ये तमन्ना ............

ज़िद कर बैठा हूँ सांवरे तुझको ही पाने की
इससे बड़ी ना आरज़ू कोई तेरे दीवाने की
ना चाहिए धन और दौलत न चाहिए मोतियन हार
बेचैन हूँ सांवरे ............

तेरी बंदगी से मिला मुझे रहमतों का खज़ाना
जी नहीं पाउँगा बिन तेरे कभी मुझसे ना दोर्र जाना
असंग तेरे जीत रहा हूँ तेरे बिन जाऊँगा हार
बेचैन हूँ सांवरे ............

तड़पाओगे जी इस कदर टूट जाऊंगा मैं
विलम्ब करोगे तो सांवरे रूठ जाऊंगा मैं
अर्ज़ी करो ये पूरी फिर मानूंगा उपकार
बेचैन हूँ सांवरे कब होगा तेरा दीदार
दिल की ये तमन्ना ............
download bhajan lyrics (624 downloads)