ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा

ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा
जीवन फिर से सभी का सुधर जाएगा
खोफ का जो बसा मन में मंजर तेरा रख होंसला तू डर बिखर जाएगा

है हवा में जेहर बरपा कैसा केहर
रख सुरक्षा का ध्यान रोग डर जाएगा
ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा

जज्बा जीना का जब दिल में आकर बसे
यम भी चोकठ पे आके मुकर जाएगा
ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा

काली रात के साए से डरना नही
कल तेरे आँगन सूरज उबर आएगा
ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा

जिन्दगी मौत के बीच जंग है छिड़ी,
रख हिमत तू जीत के घर आये गा
ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा

गम न कर पत्ते पतझड में टूट गिरे
फिर बसंत आएगा पेड़ सवर जाएगा
ये गुजर जाएगा पल गुजर जाएगा
श्रेणी
download bhajan lyrics (515 downloads)