राधे सदा मुझ पर रहमत की नज़र रखना

हे राधे, करुणामई सुललिते, हे कृष्ण, चिंतामणि l
हे श्री, रास रासेश्वरी, सुविमले, वृन्दावनाधीश्वरी ll
कांते कान्तिप्रदायिनी, मधुमई, मोदप्रदे माधवी l
भक्तानन्द, समस्तसोख्य सरिते, श्री राधे कृपा तुम्हारी ll

राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना ll
मैं दास तुम्हारा हूँ ll, इतनी तो खबर रखना,,,
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना ll

नज़र रखना, नज़र रखना l
मुझ पर 'रखना, नज़र रखना l
नज़र रखना, नज़र रखना l
मुझ पर 'रखना, नज़र रखना l
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना ll
हो राधे,,, राधे,,, राधे राधे राधे ll
llll

वहाँ दुनियाँ तरस रही है,
यहाँ रहमत बरस रही है l
यहाँ रहमत बरस रही है lll
आज देख के, हम भक्तो को,
ओ मेरी राधे, हर्ष रही है l
ओ मेरी राधे/श्यामा/राधे, हर्ष रही है lll
राधे सदा मुझ पर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
राधे,, राधे,, राधे राधे राधे ll
llll

यहाँ कोई नहीं अपना, इक तेरा सहारा है ll
हो तेरा सहारा है lll
यहाँ कोई नहीं अपना, इक तेरा सहारा है l
मैंने देख लिया सबको, अब तुमको पुकारा है l
पुकारा है, पुकारा है,,,राधे l
तुमको पुकारा है,,,श्यामा ll
कहीं डूब ना जाऊँ मैं ll, मेरा हाथ पकड़ रखना
,,,
राधे सदा मुझ पर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
राधे,, राधे,, राधे राधे राधे llllll

हम डूबने वालो को, काफी ये सहारा है ll
हो काफी ये सहारा है,,,राधे/श्यामा ll
हम डूबने वालो को, काफी ये सहारा है l
साहिल पे, तुम आ जाना, तो हर मौज, किनारा है ll
हर मौज, किनारा है,,,राधे/श्यामा ll
हर मौज, किनारा है ll
राधे सदा मुझ पर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
राधे,, राधे,, राधे राधे राधे ll
llll

नज़रो में रहूँ तेरी, बस अर्ज़ यही मेरी ll
हो बस अर्ज़ यही मेरी,,,राधे/श्यामा ll
नज़रो में रहूँ तेरी, बस अर्ज़ यही मेरी l
स्वीकार करो अर्ज़ी, अब हो ना कहीं देरी ll
अब हो ना कहीं देरी,,,राधे/श्यामा ll
अब दर पे तुम्हारे ही ll, मुझको जीना मरना,,,
राधे सदा मुझ पर, रहमत की नज़र रखना ll
राधे,, राधे,, राधे राधे राधे llllll

बृज मंडल के कण कण में है, वसी देखी तेरी ठुकराई l
वसी देखी तेरी ठुकराई,,,राधे/श्यामा ll
श्री यमुना जी की लहर लहर ने, हो तेरी महिमा गाई l
हो तेरी महिमा गाई,,,राधे/श्यामा ll
पुलकित होए तेरा जस गावे, श्री गोवर्धन गिरधारी l
हो राधे/श्यामा, श्री गोवर्धन गिरधारी ll
ले ले नाम तेरा मुरली में, नाचे कुंवर कन्हाई
नाचे कुंवर कन्हाई,,,राधे/श्यामा/राधे lll
नाचे कुंवर कन्हाई ll
राधे सदा मुझ पर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
राधे,, राधे,, राधे राधे राधे ll
llll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (631 downloads)