एक तेरे भरोसे श्याम मेरी नाव रे

दया करो मेरे श्याम किरपा करो मेरे श्याम,
थक से गए है अब तो श्याम मेरे पाओ रे,
एक तेरे भरोसे श्याम मेरी नाव रे,
दया करो मेरे श्याम .....

भटक गया हु श्याम सूजे न किनारा
तुझको पुकारे एक किस्मत का मारा,
मुझपे करो हे दानी करुना की शा रे,
एक तेरे भरोसे श्याम......

कैसे समबालू नैया इच धोल जावे,
कहा पे है हाथ मेरे पैर लड्खाये,
नदिया का देखा कितना तेज है बहाव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम......

दीनन के दयाल आजा मुजको संबाल रे,
बीच बवर से मेरी कश्ती निकाल रे,
हर्ष नही ताने दे गा सारा गाँव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम......
download bhajan lyrics (1064 downloads)