ओ बाबा श्याम ओ मेरे श्याम

ओ.........
ओ बाबा श्याम ,ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम,
ओ मेरे श्याम...
स्वर्ग सा लगता है तेरा खाटू का धाम ......2
ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम,
ओ मेरे  श्याम
स्वर्ग सा लगता है तेरा खाटू का धाम
स्वर्ग सा लगता है तेरा खाटू का धाम......


डूब रही नैया बाबा अब तो सम्भालो न
बेरंग है दुनिया मेरी रंग भर डालो न -2
बाह पकड़ के बाबा गले से लगा लो न
डूब न जाऊ कहीं   मुझको बचा लो न
श्याम श्याम रटता हूँ  में तो सुबह  श्याम
ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम,
ओ मेरे  श्याम
स्वर्ग सा लगता है तेरा खाटू का धाम ........



आकाश – सचिन को  बाबा तेरा भरोसा है ,
पिता की तरह तूने पाला और पोसा है -2
मुसीबत को मेरी दूर भगाते हो
हर ग्यारस पर खाटू बुलाते हो
हरदम तू साथ रहना मेरी ऊँगली थाम
ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम,
ओ मेरे  श्याम
स्वर्ग सा लगता है तेरा खाटू का धाम ......


हारा हूँ बाबा मुझे अपना बना लो न ,
कष्टों को मेरे सारे दूर भगा दो न -2
तेरा भरोसा है  तेरा सहारा है ,
दुनिया से सुना है तू हारे का सहारा है ,
मुझको भरोसा है आएगा तू काम ,
ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम, ओ बाबा श्याम,
ओ मेरे  श्याम.......
download bhajan lyrics (452 downloads)