दिल के सौदे किए नहीं जाते

दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते....

तुम्हे देवकी ने जन्म दिया है,
माँ यशोदा ने तुमको है पाला,
हो माँ यशोदा ने तुमको है पाला,
राधा से निभाते जो नाते,
प्यार होता तो श्याम चले आते,
दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते....

बिन कनेक्शन के तार नहीं जुड़ते,
रोंग नंबर के फोन नहीं मिलते,
रोंग नंबर के फोन नहीं मिलते,
फोन होता तो श्याम चले आते,
प्यार होता तो श्याम चले आते,
दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते....

प्रभु मेरा है तुमसे ये कहना,
बिन तुम्हारे ये बिगड़ी बने ना,
हो बिन तुम्हारे ये बिगड़ी बने ना,
प्रभु आकर के बिगड़ी बना दो,
प्यार होता तो श्याम चले आते,
दिल के सौदे किए नहीं जाते
हो प्यार होता तो श्याम चले आते....
श्रेणी
download bhajan lyrics (452 downloads)