मेरे अंगना में रंग बरसाओ

मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ....

गिरजा को लाओ भोले शंकर को लाओ,
गिरजा को लाओ भोले शंकर को लाओ,
गिरजा को लाओ भोले शंकर को लाओ,
गिरजा को लाओ भोले शंकर को लाओ,
डमरू में सबको नचाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ.....

गणपति को लाओ रिद्धि सिद्धि भी लाओ,
गणपति को लाओ रिद्धि सिद्धि भी लाओ,
गणपति को लाओ रिद्धि सिद्धि भी लाओ,
गणपति को लाओ रिद्धि सिद्धि भी लाओ,
माँ विघ्न यहाँ के हटाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ....

मुरलीवाले को लाओ उनकी सखियों को लाओ,
मुरलीवाले को लाओ उनकी सखियों को लाओ,
मुरलीवाले को लाओ उनकी सखियों को लाओ,
मुरलीवाले को लाओ उनकी सखियों को लाओ,
गरबा यहाँ आके काराओं आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ.....

लक्ष्मी माँ को लाओ संजू विष्णु जी को लाओ,
लक्ष्मी माँ को लाओ संजू विष्णु जी को लाओ,
लक्ष्मी माँ को लाओ संजू विष्णु जी को लाओ,
लक्ष्मी माँ को लाओ संजू विष्णु जी को लाओ,
नवरात्री निरंजन मनाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ,
मेरे अंगना में रंग बरसाओ आओ माँ शेरावाली आओ………….
download bhajan lyrics (454 downloads)