मुझे किस बात की चिंता

मेरे संग सांवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....

जिसे अपना ले सांवरिया,
उसे फिर कौन ठुकराए,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....

ना डर गिरने का है मुझको,
ना ख्वाहिश है सँभलने की,
डोर बाबा के हाथों में,
डोर बाबा के हाथों में,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....

ये रिश्ता ख़ास है उनसे,
नहीं इसमें मिलावट है,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....

मेरे कर्मो की ना पूछो,
रसिक जो हूँ रजा उनकी,
दिया बाबा का खाता हूँ,
दिया बाबा का खाता हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....
download bhajan lyrics (508 downloads)