कहा जाये वीणा बजाये शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
हम दीन हीन अज्ञान भवानी हम झोली फैलाये बैठे है,
कहा जाये वीणा बजाये शारदे......
मैया ऊँचे ऊँचे आसान लगाए,
आओ करके हंस सवारी शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
कहा जाये वीणा बजाये शारदे......
हम दीन बालक मैया विनती करते,
कबसे तुम्हे बुलाये शारदे भक्त तेरे यहाँ बैठे है,
कहा जाये वीणा बजाये शारदे......
ओ दयामई अज्ञान हटाओ,
तुम ज्ञान का अमृत पिलाओ भवानी आस लगाए बैठे है,
कहा जाये वीणा बजाये शारदे......
मैया दूर करो अन्धकार सभी के,
सब के कष्ट मिटाओ शारदे भवानी हम भक्त यही कहते है,
कहा जाये वीणा बजाये शारदे......