जगराते की रात है मेरी माँ ने आना

नाचो गाओ ख़ुशी मनाओ मेरी माँ ने आना,
जगराते की रात है मेरी माँ ने आना,

मैंने मैया तेरी ज्योत जला ली है,
सुना है मैया निर्धन की तू वाली है,
फूलो से राहे सजाओ मेरी माँ ने आना,
जगराते की रात है मेरी माँ ने आना,

हस्ती वस्ति दुनिया मैया मेरी है,
ये सब मेहरबानी मैया तेरी है,
पल पल करू मैं शुकराना मेरी माँ ने आना,
जगराते की रात है मेरी माँ ने आना,

अच्छे बुरे जैसे मैया तेरे है,
भूल भुलादो मैया बचे तेरे है,
भगतो को राहे दिखाना मेरी माँ ने आना,
जगराते की रात है मेरी माँ ने आना,
download bhajan lyrics (858 downloads)