बजरंगी तेरा सोटा कमल

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल
राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे

1-राम नाम की महिमा भारी,
भजते सदा शंकर त्रिपुरारी,-2
अलख जगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे

2- बजरंगी राम राम गाए
दुष्टों को पल में भगाएं -2
विपदा भगायेंगे कष्ट मिट जाएंगे

3-अहंकार मोह माया छोड़ दे
राम चरणों से नाता जोड़ ले  -2
श्री राम मिलायेगे ,कष्ट मिट जाएंगे

बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल
राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जाएंगे
download bhajan lyrics (278 downloads)