सांवरे बिन जिया जाए ना

सांवरे से कह दो जिया जाए ना तेरे बिना,
ये ज़िन्दगी तेरे नाम जिया जाये ना तेरे बिना,
सांवरे.........सांवरे....

तेरी मीरा बनकर मैं जोगन बानी हूँ मोहन,
तेरी श्यामा बनकर मैं जोगन बानी हूँ मोहन,
तेरे बिना दिल ये मेरा लगता ही नहीं,
सांवरे से कह दो जिया जाए ना तेरे बिना,
ये ज़िन्दगी तेरे नाम जिया जाये ना तेरे बिना.....

राहों में तेरी मोहन मेरे ये नैना बरसे,
नैनो की सुध है खोई तेरे दर्शन को तरसे,
आखिरी सांस है ये मेरी आजा रे गिरधारी,
सांवरे से कह दो जिया जाए ना तेरे बिना,
ये ज़िन्दगी तेरे नाम जिया जाये ना तेरे बिना.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (382 downloads)