माँ मेरी शेरांवाली माँ मेरी ज्योतांवाली

माँ मेरी शेरांवाली, माँ मेरी जोतां वाली,
जय जय माँ माँ, जय जय माँ माँ,

ओ मैया जी -३, आ मैया जी-३,

तेरा बचड़ा पुकारे, (आजा माँ)
तेरा लाल पुकारे,
तेरे भगत पुकारे,
मुझे अपना बनाले मेरी माँ,,,ओ,,,,,,


मैंने सुना है सबकी बिगड़ी बनाती है,
सोये हुए भाग मैया आप जगाती है,
ओ मेरे भाग जगादे भोली माँ,,, ओ,,,,,,


माँ मेरी शेरांवाली, माँ मेरी जोतां वाली,
जय जय माँ माँ, जय जय माँ माँ,

ओ मैया जी -३, आ मैया जी-३,


मुझको न चैन नहीं नींद कभी आती है,
हर पल मैया जी तेरी याद सताती है,
ओ मुझे अपना बनाले भोली माँ,,, ओ,,,,,


माँ मेरी शेरांवाली, माँ मेरी जोतां वाली,
जय जय माँ माँ, जय जय माँ माँ,

ओ मैया जी -३, आ मैया जी-३,


दर पे तुम्हारे मैया जो चल के आता है,
मैंने सुना है उसका भाग खुल जाता है,
ओ मेरी किस्मत जगादे भोली माँ,, ओ,,,,,


माँ मेरी शेरांवाली, माँ मेरी जोतां वाली,
जय जय माँ माँ, जय जय माँ माँ,

ओ मैया जी -३, आ मैया जी-३,



पंडित देव शर्मा
श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल
रानिया,सिरसा
download bhajan lyrics (869 downloads)