याहोवाह के लिए

आओ हम यहोवाह के लिए,
ऊँचे स्वर से गए,
अपने उद्धर की चट्टान का,
जय जयकार करें....

आओ याहोवाह के लिए,
ऊँचे स्वर से गए,
धन्यवाद करते हुए,
उसके सम्मुख आए....

उद्धार की चट्टान का, जय जयकार करें,
भजन गाते हुए उसका, जय जयकर करें,
वो ही हमरा दृढ़ गढ़ है, उसकी स्तुति गायें....
 
यहोवा महान परमेश्वर, महिमा के योग्य वह है,
सब देवतों से बरहकर, भय के योगय  वह है,
वो ही हमारा राजा है, उसकी जय जय गायें....

वो हमारा है खुदा, आओ सिजदा करें,
उसने जो बड़े बड़े काम किए, आओ वर्णन करें,
उसके किए उद्धर की, खुशखबरी सुनाएं.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (396 downloads)