मुझको रुला दिया है तेरी याद ने कन्हैया

हमको रुला दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
पागल बना दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया......

नन्दलाल इतने निष्ठुर,
निर्मोही हो गए हो,
निर्मोही हो गए हो,
वादा भुला दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया.......

बरसों से नैना बरसे,
तुझे देखने को तरसे,
बस तुझे देखने को तरसे,
विरही बना दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया......

सावन अंगार बरसे,
फागुन होरी को तरसे,
फागुन होरी को तरसे,
इस दिल को जला दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया........

हमको रुला दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
पागल बना दिया है,
तेरी याद ने कन्हैया,
हमको रुला दिया हैं,
तेरी याद ने कन्हैया.......
download bhajan lyrics (415 downloads)