जय माता दी गाया करो

मैया का ध्यान लगाया करो,
जय माता दी गाया करो,
नवरात्रो में दर पे आया करो,
समय मिला ना गवाया करो......

नाम जो लोगे सुबह और शाम,
बन जाएंगे बिगड़े काम,
भक्तो में खुद को समाया करो,
मन की बात बताया करो,
नवरात्रो में दर पे आया करो,
समय मिला ना गवाया करो…….

सबकी सुनती मैया है,
पार लगाती नैया है,
मन को ना भटकाया करो,
सुरति इनमे लगाया करो,
नवरात्रो में दर पे आया करो,
समय मिला ना गवाया करो……

जीवन की गाड़ी चलाती है,
माँ दुःख हरणी कहलाती है,
इनमे खुद को डुबाया करो,
आनंद है जो पाया करो,
नवरात्रो में दर पे आया करो,
समय मिला ना गवाया करो……

आया शर्मा जबसे भवन में,
उजाला हुआ है दिल के चमन में,
जन्मो के पाप मिटाया करो,
खुशियां घर पे लाया करो,
नवरात्रो में दर पे आया करो,
समय मिला ना गवाया करो……….

download bhajan lyrics (404 downloads)