साई का कहना है सबका मालिक एक है

साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
पायेगा वो उसको जिसकी नियत नेक है,  
पायेगा वो उसको जिसकी नियत नेक है,  
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई राम साई राम,  
साई राम  साई राम,  
साई राम साई राम,  
साई राम.....
 
साई का कहना है किसी भूखे प्यासे को,
तुम भोजन करवा दो वही पूजा है,
तुम भोजन करवा दो वही पूजा है,
ओ साई का कहना है यदि बे सहारों को,
गर तुम सहारा दो वही पूजा है,  
गर तुम सहारा दो वही पूजा है,  
ये दुनिया कायम है जब तक भक्ति शेष है,
ये दुनिया कायम है जब तक भक्ति शेष है,
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई राम साई राम,  
साई राम साई राम,  
साई राम साई राम,  
साई राम,  
साई राम,
साई राम,
साई राम,
साई राम......

साई का कहना है ये सब धर्मों वाले,
गर मिलके रहे सारे वही पूजा है,
गर मिलके रहे सारे वही पूजा है,  
साई का कहना है ना छोटा बड़ा कोई,  
तुम सबसे प्यार करो वही पूजा है,  
तुम सबसे प्यार करो वही पूजा है,  
कुदरत के सब बन्दे है नूर सबमे एक है,  
कुदरत के सब बन्दे है नूर सबमे एक है,  
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
पायेगा वो उसको जिसकी नियत नेक है,  
पायेगा वो उसको जिसकी नियत नेक है,  
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
हरी रूप में साई को जानो रे, साई का कहना तुम सब मानो रे,
साई का कहना है सबका मालिक एक है,
साई का कहना है सबका मालिक एक है......

साई राम साई राम  
श्रेणी
download bhajan lyrics (380 downloads)