ढोल बजाओ भगड़े पाओ नया साल हैं आया

ढोल बजाओ, भगड़े पाओ,
नया साल हैं आया.....
के श्याम संग new year मनाओ....

नए साल में नया कमाल हैं,
ठाकुर करता सबको माला माल हैं,
राधा नाम परम् धन लुटाया के,
श्याम संग new year.....

प्यारे दिन की प्यारी रात हैं,
हर महीने होगी नई नई बात हैं,
मेरा रोम रोम हर्षाया के,
श्याम संग new year.....

श्याम से जिसने प्रीत लगाई,
नए साल की उसको बधाई,
"पवन" ने यही फरमाया के,
श्याम संग new year मनाओ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (442 downloads)