मेरा इक साथी है

मेरा इक साथी है बड़ा ही प्यारा है,
नहीं कोई उस जैसा वो सबसे न्यारा है,
प्रेमियों का प्रेमी बड़ा दिल वाला है मेरा रखवाला है,
मेरा साथी खाटूवाला है,

वो सुनले बात मेरी जो है अब दुनिया से हारा,
जिसे पाना है जीवन में एक सच्चा सहारा,
वो बस एक बार मेरे श्याम के दरबार आ जाये,
निभाए गा वो जीवन भर यहाँ वो साथी पा जाये,
राह जो दिख लाये जो नेकी सिखलाये ज़िंदगी का मतलब जो हम को बतलाये,
प्रेमियों का प्रेमी बड़ा दिल वाला है मेरा रखवाला है,
मेरा साथी खाटूवाला है,

मैं अब इस दुनिया में यहाँ भी जाता हु मेरे मनमोहन को साथ ही पता हु,
मेरा ये साथी मेरी हर राह आसान बनता है,
कोई मुश्किल आ जाये उसे पल में सुलझाता है,
साथ जो चोदे न कभी मुँह मोड न ये अंकुश का साथी कभी दिल तोड़े न,
प्रेमियों का प्रेमी बड़ा दिल वाला है मेरा रखवाला है,
मेरा साथी खाटूवाला है,
download bhajan lyrics (961 downloads)