तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया

तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया,
तेरा दर ये बाबा मन को भा गया,
हां भा गया हां भा गया मेरे श्याम,
तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया,

नाचू ऐसे श्याम मैं सामने तेरे झूम के,
दर्शन देदो सांवरे श्याम सलोने रूप में,
बाबा मेरे दो दर्शन मुझे हां हो गई बड़ी देर मुझे,
हां भा गया हां भा गया मेरे श्याम,
तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया,

तेरे ओ दर पे मेरे सांवरे जो न बना था बना काम रे,
शीश का दानी कहे ये जहां तुझ जैसा दुनिया में कोई कहा,
हां भा गया हां भा गया मेरे श्याम,
तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया,

देदो मुझको श्याम रे कुछ ऐसा वरदान रे आता राहु वर्ष दर्शन को तेरे सांवरे,
तेरी किरपा रहे मुझपे सदा रखना मुझे चरणों में सदा,
हां भा गया हां भा गया मेरे श्याम,
तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया,
download bhajan lyrics (1046 downloads)