ऊंचे ऊंचे पर्वत पे मैया तेरा ही बेसरा है

ऊंचे ऊंचे पर्वत पे मैया तेरा ही बेसरा है,
जाऊ मैं तो जाऊ कहा मेरा कोई न सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पर्वत पे मैया तेरा ही बेसरा है,

मैया तेरे द्वारे पे इक लंगड़ा पुकारा है,
लंगड़ा को पैर देदो उसे मंदिर में आना है,
ऊंचे ऊंचे पर्वत पे मैया तेरा ही बेसरा है,

मैया तेरे द्वारे पे एक अंधा पुकारा है,
अंधे को आंख देदो उसे मंदिर में आना है,
ऊंचे ऊंचे पर्वत पे मैया तेरा ही बेसरा है,

मैया तेरे द्वारे पे एक निर्धन पुकारा है,
निर्धन को धन देदो उसे मंदिर में आना है,
ऊंचे ऊंचे पर्वत पे मैया तेरा ही बेसरा है,
download bhajan lyrics (1889 downloads)