हये जादू कर गए रे नैना कारे कारे

हये जादू कर गए रे नैना कारे कारे,
काली कमली वाले के या मोहन मुरली वाले के,
हये जादू कर गए रे नैना कारे कारे,

मोती मोती अखियां में क्या खूब लगाया काजल,
कजरारे नैनो को देखा मन हो बैठा घायल,
हये घायल कर गए रे नैना कारे कारे ,
हये जादू कर गए रे नैना कारे कारे,

कृष्ण कन्हैया कनक सुधरथ करते मेहर दया की,
काली कमली कृष्ण कुमार की करती नजर किरपा की,
हये किरपा कर गये नैना कारे कारे,
हये जादू कर गए रे नैना कारे कारे,

पल भर देखि फीकी सूरत पल में हो गई कायल,
प्रीत लगी इस की प्रीतम से जग कहता है पागल,
हये पागल कर गये रे नैना कारे कारे

श्रेणी
download bhajan lyrics (995 downloads)