मेरे श्याम जी आएंगे

मेरे श्याम जी आएंगे जरा देर लगे गी,
हम उन्हें रिजायेगे जरा देर लगे गी,
मेरे श्याम जी आएंगे जरा देर लगे गी,

मतलब की दुनिया तो पल भर में जुड़ जाती,
मुश्किल की घडी में ये पर्दो में छिप जाती,
पर्दो को उठाना है जरा देर लगे गी,
मेरे श्याम जी आएंगे जरा देर लगे गी,

पल भर की भगति से मेरे श्याम नहीं मिलते,
हम श्याम दीवाने है,युही नाम नहीं मिलते,
पहचान बनानी है ज़रा देर लगे गी,
मेरे श्याम जी आएंगे जरा देर लगे गी,

पवन मन से मधुकर जिस दिन तू ध्याए गा,
फिर मोर छड़ी से वो किस्मत चमकाए गा,
नीले चढ़ के बाबा फिर दौड़ा आएगा,
मेरे श्याम जी आएंगे जरा देर लगे गी,

download bhajan lyrics (1162 downloads)