दिल बहलता है मेरा श्याम के भजनों से

धन से दौलत से न हीरो से,
दिल बहुलता है मेरा ,
श्याम के भजनों से,

सोने से जेवर से न रत्नों से,
सोने से जेवर से न रत्नों से,
दिल बहलता है मेरा ,
श्याम के भजनों से,

बंगले से न गाड़ी से न मोटर से,
दिल बहलता है मेरा,
श्याम के भजनों से ,
श्याम के भजनों से ,

पिज़्ज़ा से न बर्गर से न डोसे से,
दिल बहलता है मेरा ,
श्याम के भजनों से ,
श्याम के भजनों से ,

मोबाइल  से न ट्व से न ऐसी से ,
दिल बहलता है मेरा,
श्याम के भजनों से ,
श्याम के भजनों से ,

सेंट्रो से हुंडई से न मारुति से,
दिल बहलता है मेरा,
श्याम के भजनों से  ,
श्याम के भजनों  से ,

घूमने से न फिरने से न मस्ती से,
दिल बहलता है मेरा,
श्याम के भजनों से ,
श्याम के भजनों से ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (880 downloads)