मैं आता रहु दरबार सांवरे,
मैं पाता रहु तेरा प्यार सांवरे,
मैं आता रहु दरबार सांवरे,
मेरी सारी दौलत बाबा तेरे चरण की धूलि,
तूने उस पल याद रखा जब सारी दुनिया भूली,
करना यही उपकार सांवरे,
मैं आता रहु दरबार सांवरे,
अपने बने पराये सारे तूने साथ निभाया धक्के खाये जग वालो से,
तूने हाथ फिराया,
यु ही फिराना हर बार सांवरे,
मैं आता रहु दरबार सांवरे,
सिर से लेकर पाँव तलक तक तेरा कर्जा है बाबा,
सोच नहीं सकता था उसे दिया है तूने जयदा,
श्याम को तू ही संसार सँवारे,
मैं आता रहु दरबार सांवरे,