जोगी जी तेरी जय हॉवे

सारे भगतो का करते उधार जोगी जी तेरी जय हॉवे,
तेरी लीला है अप्रम पार जोगी जी तेरी जय हॉवे,

बाबा मेरे पौणाहारी माने तुझको दुनिया सारी,
सब की बिगड़ी बात बनाते मेरे प्यारे दूध धारी,
तू सब के भरे भंडार जोगी जी तेरी जय हॉवे,
बाबा जी तेरी जय हॉवे .......

तुम हो शंकर जी के प्यारे पार्वती जाये बलिहारी,
रत्नो का तू लाल कहाये गुण वरदाता तर्ह तुम्हरे,
माँ लक्ष्मी के राज कुमार जोगी जी तेरी जय हॉवे,
बाबा जी तेरी जय हॉवे .......

ऊचे पर्वत गुफा सुहानी जगदी तेरी ज्योत नूरानी,
खाली न कोई जाता दर से तुझसे बढ़ कर ना कोई दानी,
तेरा भक्तो पे है उपकार,जोगी जी तेरी जय हॉवे,
बाबा जी तेरी जय हॉवे .......

download bhajan lyrics (983 downloads)