बाबा तेरे दर का इक फ़कीर हु मैं

बाबा तेरे दर का इक फ़कीर हु मैं,
सुना है मैंने बाबा तेरे दर पे जो भी आये,
दुखिया हो या निर्धन तू सब को राह दिखाये,

साई अपने दीवानो पे इक नजर कर देना,
तेरी चौकठ मेरी किस्मत ऐसा जादू कर देना,
दुनिया में कितनी चौकठ मैं दर पे तेरे आया
बाबा तेरे दर का इक फ़कीर हु मैं,

पानी से दीये बाबा दर पे है तेरे जलते,
सुखी कलियाँ बाबा दर पे है तेरे खिलते,
कवडी नीम को बाबा मीठा भी कर दिखलाया,
बाबा तेरे दर का इक फ़कीर हु मैं,

सबकी आशा पूरी बाबा ये तेरी करामात,
मांग न है जो मांगो साई से कैसा पर्दा,
लाखो है झोली दर पे तू इक ही भरने वाला,
बाबा तेरे दर का इक फ़कीर हु मैं,
श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)