आँख भर आई बाबा मेरे साई

आँख भर आई बाबा मेरे साई,
चरणों में मैंने तेरे अर्जी लगाई,

तू है सहरा सब का मेरे शिरडी वाले,
जीवन किया है मैंने तेरे हवाले,
आस है लगाई बाबा मेरे साई,
चरणों में मैंने तेरे अर्जी लगाई,
आँख भर आई बाबा मेरे साई

दीं दयाला सब का तू ही रखवाला,
साई मेरे तू देता सब को निवाला,
ज्योत है जगाई दर पे तेरे साई,
चरणों में मैंने तेरे अर्जी लगाई,
आँख भर आई बाबा मेरे साई

तुम बिन नहीं है मेरा कोई ठिकाना,
दास हुआ है साई तेरा दीवाना,
भजि शहनाई मन में मेरे साई
चरणों में मैंने तेरे अर्जी लगाई,
आँख भर आई बाबा मेरे साई

श्रेणी
download bhajan lyrics (980 downloads)