खाटूवाला यें श्याम हमारा हैं

खाटूवाला यें श्याम, हमारा हैं, हमारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं, यें प्यारा हैं,
खाटूवाला यें श्याम...

बाबा तेरा साथ रहें, सिर पे हमेशा हाथ रहें,
मरते दम तक ऐं बाबा, मेरे लबों तेरा नाम रहें,
जब से तुम को देखा, खोया चैन हमारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं...

हमनें तुमकों जान लिया, अपना तुमकों मान लिया,
बाबा तुमनें अपना कर, हम पर यें अहसान किया,
हमकों चिंता हीं क्या, जब यें साथ तुम्हारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा है...

खाटू में जब हम आयें, देखा अदभुत नजारा हैं,
खो गये हम तेरे नैनों में, इतना श्याम तू प्यारा हैं,
तेरे हीं चरणों में, जीवन यें गवारां हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं...

लीले घोड़े वाला यें, भगतों का रखवाला हैं,
जीतेगी दुनियाँ सारी, हारे का यें सहारा हैं,
मोहित ने भी तुमकों, दिल से हीं पुकारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं...

तर्ज:-(तुम दिल की धड़कन में)



स्वर :- मोहित गोयल

सम्पर्क :- 7015789046

download bhajan lyrics (755 downloads)