माँ बाप का दिल दुखा तो न दोगे

माँ बाप का दिल दुखा तो न दोगे,
भुढ़ापे में उनको रुला तो न दोगे,
माँ बाप का दिल दुखा तो न दोगे,

नो महीने रखा था तुझे गरब में माँ ने,
फिर जन्म दिया तुझजो पाला तेरी माँ ने,
सही जितने कष्टों को भुला तो न दोगे,
माँ बाप का दिल दुख तो न दोगे,

जिस पिता की ऊँगली को थामा सा बचपन में,
मगरूर हुआ इतना भरपूर जवानी में,
भूड़ापे में उनको धगा तो न दोगे,
माँ बाप का दिल दुख तो न दोगे,

माँ के बाप के फर्ज को तो हम सब को निभाना है,
भगवान् से बढ़ कर भी ऋषि मुनियो ने माना है,
नगर इनको सत्ता तो न दोगे,
माँ बाप का दिल दुख तो न दोगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (869 downloads)