आता है सारा जमाना शेरावाली के दर पे

आता है सारा जमाना शेरावाली के दर पे,
काली के दर पे ज्योतावली के दर पे,
आता है सारा जमाना शेरावाली के दर पे,

जिस का नहीं कोई जग में सहारा,
जग में सहारा मैया जग में सहाराम,
उसका है असली ठिकाना लाटा वाली के दर पे,
काली के दर पे ज्योतावली के दर पे,
आता है सारा जमाना शेरावाली के दर पे,

जो झोलियाँ खाली लेकर है जाता,
आता है भार के खजाना मेहरा वाली के दर पे
काली के दर पे ज्योतावली के दर पे,
आता है सारा जमाना शेरावाली के दर पे,

धरती पे देवी का असली ये घर है,सुर नर मुनि नर सब ने माना ,
पहाड़ा वाली के दर पे,
काली के दर पे ज्योतावली के दर पे,
आता है सारा जमाना शेरावाली के दर पे,
download bhajan lyrics (813 downloads)