दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में ll
*दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
नज़राना दिल का, लाया रे लाया,
नज़राना दिल का, लाया,,, बाबा तेरी गुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
*आते हैं तेरे दर पे, दुनियाँ के सब पुजारी* ll
मैं मँगता भी, आया रे आया,
मैं मँगता भी, आया,,, बाबा तेरी गुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
तेरे दर पे सब बराबर, कोई बड़ा न छोटा ll
सब ने सकूँन, पाया रे पाया,
सब ने सकूँन, पाया,,, बाबा तेरी गुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
*मिल भगतों को मेरे बाबा, भरनी तुम्हे पड़ेगी ll
झोली मैं खाली, लाया रे लाया,
झोली मैं खाली, लाया,,, बाबा तेरी ग़ुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
*ग़ुफ़ा तेरी छोड़कर मैं, कहीं और कैसे जाऊँ* ll
सब कुछ यहीं मैं, पाया रे पाया,
सब कुछ यहीं मैं, पाया,,, बाबा तेरी गुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
योगिओं के महांयोगी, तेरी महिमा है न्यारी ll
दीया भक्ति का, जलाया रे जलाया,
दीया भक्ति का, जलाया,,, बाबा तेरी गुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
*वो है राम कृष्ण विष्णु, या हो शेरों वाली मईया ll
मुझे तूँ ही नज़र, आया रे आया,
मैंने दर्शन तेरा, पाया,,, बाबा तेरी ग़ुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी नगरी में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
*तेरी ग़ुफ़ा के अज़ब नज़ारे, कहती है दुनियाँ सारी* ll
मैं भी रोट ले के, आया रे आया,
मैं भी झण्डा ले के, आया,,, बाबा तेरी ग़ुफ़ा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
न 'भगत' भूल पाएं, तेरी गुफ़ा के वो नज़ारा ll
हमे भगवान नज़र, आया रे आया,
हमे अल्लाह, नज़र आया,,, बाबा तेरी गुफा में l
दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी गुफ़ा में l
मैं दीवाना मैं दीवाना, मैं दीवाना हो गया l
मैं दीवाना मस्ताना, मस्ताना हो गया l
अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल