मैया जी तेरे दर पर आये फर्यादे लेकर,
हम तो तेरे हो गये चरणों में खो गये,
तेरी लगन लगाये हम तो दोड़े वाहा आ गाये,
मैया जी तेरे दर पर आये फर्यादे लेकर,
इक जन से बात सुनी थी मैया जी तेरे दर की ,
हरती हो दुखुड़े सब के सुनती फर्यादे सब की ,
हम भी माँ आ गये चरणों में खो गए ,
तेरी ही लगन लगाए हम तो तेरे ही हो गए
मैया जी तेरे दर पर आये फर्यादे लेकर,
सुनती फर्यादे सब की हमरी भी बात सुनो माँ
दुखड़े सब हर लो हमरे थोड़ी सी किरपा करो माँ,
तेरे दर को गये चरनो में खो गये,
तेरी ही लगन लगाए हम तो तेरे ही हो गए
मैया जी तेरे दर पर आये फर्यादे लेकर,
जब से बाँधी है डोरी मैया जी तेरे दर से ,
दुनिया का होश नही है जब से आया हु दर पे,
नींद मेरी तो गई चरणों में खो गई ,
तेरी ही लगन लगाए हम तो तेरे ही हो गए
मैया जी तेरे दर पर आये फर्यादे लेकर,