तुम करो दया करो दया मेरे साईं

तुम करो दया करो दया मेरे साईं,
करो दया करो दया करो दया मेरे साईं,
बिगड़ी तकदीर से दुनिया की भीड़ से करदो रिहा मेरे साईं
तुम करो दया करो दया मेरे साईं,

जोगी कहो साईं कहो अल्लाह कहो राम कहो,
हर पल तेरा नाम लू मैं
मारते है ताने मुझे लोग तेरा नाम लेके
दुखड़ा ये किस से कहू मैं
भवर से निकालो मुझे अंध्रो से बचा लो मुझे बक्शो गुनाह मेरे साईं
तुम करो दया करो दया मेरे साईं,

इतनी करा मात साईं मुझ पे भी करो कभी
रहमत की बरसाते बिगड़ी सवार साईं करो बेडा पार साईं
बाट दो प्रेम की खेराते मेरे मन को सादगी दो
यु न नराज गी दो दो न सजा मेरे साईं
तुम करो दया करो दया मेरे साईं,

नूर जॉली रहे साईं जब भी ये भजन सुने उस के तू अंग संग रहना,
रेनू और विजय नही तुम्ह्को द्याते साईं जो भी मांगे उन्हें तुम देना
चरणों में रखलो साईं विनती ये करते है साईं करदो भला मेरे साईं
तुम करो दया करो दया मेरे साईं,
श्रेणी
download bhajan lyrics (976 downloads)