ॐ है जीवन हमारा

ॐ है जीवन हमारा ॐ प्राना धार है
ॐ है करता विध्याता ॐ पालनहार है

ॐ सब का पूज्य है हम पम का पूजन करे
ॐ ही के ध्यान से हम शुद अपना मन करे

ॐ है दुःख का विनाश्यक ॐ करुनाकंद है
ॐ है बल तेज धारी ॐ सर्व नन्द है

ॐ का गुरु मन्त्र जपने से रहेगा शुद मन
बूधी दिन प्रति दिन बड़े गी धर्म में होगी लग्न

ॐ के जप से हमारा जान बड़ता जाएगा
अंत में ये ॐ हम को मुक्ति तक पोंहन्चायेगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (842 downloads)