मतलब कि दुनिया है

तर्ज : तुम साथ हो जब अपने

मतलब कि दुनिया है
कोई काम ना आयेगा
श्री श्याम को तू भजले
यही साथ निभा-एगा

माना की अन्धेरो में
फिरता तू मारा मारा
पर डर है क्या तुझको
जब श्याम है तेरा सहारा
वो साथ में चलकर के
तुझे रस्ता दिखाएगा
मतलब कि दुनिया है कोई काम ना आयेगा

पल -पल ये तेरे संग है
दुनिया के कई रंग है
भरमाता क्यूँ खुद को
खुद से ही तेरी जंग है
दुख दूर होगै तेरे
इनको जब पाएगा
मतलब कि दुनिया में कोई काम ना आयेगा

सपने ये सच होगे
दोनों फिर संग होंगे
बेठेगा इनके आगे
तेरे दुखड़े सारे भागे
"मृदुल" तेरे जीवन को
मधूबन सा खिलाएगा
मतलब की दुनिया में कोई काम ना आयेगा
श्री श्याम को तू भजले यही साथ निभाएगा

download bhajan lyrics (988 downloads)