जो न किस्मत में था ओ मेरे संवारे तूने वो सब मुझे दे दियां
शुकरीयाँ है तेरा शुकरीयाँ,
ख्वाइशे दिल की दिल मचलती रही
मेरी ही बेबसी मुझपे हस्ती रही,
अब न शिकवा गिला जिन्दगी से रहा
तूने एहसान इतना किया
शुकरीयाँ है तेरा शुकरीयाँ,
संवारे ये तुम्हारी है नजरे कर्म
वरना इतने के भी काहा लायक थे हम
ये तो किरपा तेरी संवारे है बड़ी मुझको अपनी शरण में लिया
शुकरीयाँ है तेरा शुकरीयाँ,
सोंप कर डोरी हाथो में तेरे प्रभु अपनी मस्ती में कुंदन ये सब से कहू,
दिन बदल ही गए जब से तू संवारे बन गया है मेरा साथीया
शुकरीयाँ है तेरा शुकरीयाँ,