सोने की थाली में, गंगा जल गड़वा,
चंदन की चौकी पे, बिठाए सिद्ध जोगी l
धूप दीप तेरी, ज्योत जला के,
आरती तेरी हम, गाएं सिद्ध जोगी ll
धूणे वाले साईं तेरी आरती l
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
तलाईआं वाले बाबा तेरी आरती l
दुधाधारी जोगी तेरी आरती l
अमर कथा को सुन के, 'हुई अमर काया' l (जोगी)
सतयुग द्वापर त्रेता, 'कलयुग में माया' l (तेरी)
पा के दर्शन दर से l मानस देह थी तारी,,,
धूणे वाले साईं तेरी आरती l
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
पिता तुम्हारे है विष्णु, 'लक्ष्मी जी माता' l (तेरी)
बाल अवस्था में तोड़ा, 'मात पिता से नाता' l (जोगी)
ज़ूनागढ़ गुजरात में l आए अवतारी,,,
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
तलाईआं वाले बाबा तेरी आरती l
धूणा अखण्ड था शिव का, 'तुन्हे ही तपाया' l (जोगी)
दूर से शिव ही लगे, 'जिस भी दरस पाया' l
सिद्ध दियोट गुफ़ा तेरी l लीला है न्यारी,,,
तलाईआं वाले बाबा तेरी आरती l
दुधाधारी जोगी तेरी आरती l
सर पे वाल सुनहरी, 'सूरत अति प्यारी' l (भोली)
कच्छ झोली हथ चिमटा, 'मोर की है सवारी' l (तेरी)
पाँव खड़ाएं गले सिंगी l नाथ कलाधारी,,,
धूणे वाले साईं तेरी आरती l
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
संत भगत करे सेवा, 'देव भी बलिहारी' l (जोगी)
तुमरी महिमा गाएं, 'यह सृष्टि सारी' l
सर्व कला सम्पूर्ण l बालक ब्रह्मचारी,,,
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
तलाईआं वाले बाबा तेरी आरती l
श्रद्धा भक्ति पूर्ण, 'तभी हमरी होगी' l (जोगी)
आओ भोग लगाओ, 'रोट दूध का जोगी' l
हाथ जोड़ चरणों में l खड़े तेरे पुज़ारी,,,
धूणे वाले साईं तेरी आरती l
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
सिद्ध जोगी की आरती, 'नेम से जो गए' l (जोगी)
बाबा पौणाहारी से, 'मन वांछित फल पाए' l
चरण कमल तेरे कोमल l दास है बलिहारी,,,
धूणे वाले साईं तेरी आरती l
चिमटे वाले जोगी तेरी आरती l
तलाईआं वाले बाबा तेरी आरती l
दुधाधारी जोगी तेरी आरती l
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल