करुनामई तुम हो के रमा करे तुम्हे नमन जहान

करुनामई तुम हो के रमा करे तुम्हे नमन जहान
मन में उमीदे लिए आये है दर तेरे सब की बिगड़ी तू देती बना
करे तुम्हे नमन जहान....

जब जब धरा पे संकट आये तूने लिया था हर तूफ़ान थाम,
आज विकट ये आई घड़ी माँ आके बचा लो सब के प्राण
भूल हुई अगर नादानी में मैया अब तो कर दो छमा
करे तुम्हे नमन जहान

धन दोलत है एक छलावा ये जग दो दिन का डेरा
सचा सुख बस उसको मिला है जिस ने पाया प्यार तेरा
तेरी भगती में है शक्ति ऐसा करिश्मा और कहा
करे तुम्हे नमन जहान

download bhajan lyrics (572 downloads)