साई तू भगवान है

इशू है तू है खुदा साई तू भगवान है,
इशू है तू है खुदा साई तू भगवान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है,
इशू है तू है खुदा साई तू भगवान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है॥

ग्यारह वचन में पैगाम तेरा साई जो तूने दिया है हमे,
ग्यारह वचन में पैगाम तेरा साई जो तूने दिया है हमे,
इन ग्यारह वचनो के ज़रिये तूने शक्ति दे निर्भय किया है हमे,
तेरे ही दम पे हम सहते हुए हर गम काट रहे हस के साई अपनी ज़िन्दगी,
झोली भरे उनकी पीड़ा हरे उनकी साई बाबा करते जो तेरी बंदगी,
हिलमिल के रहना सभी ये तेरा परमान है,
हिलमिल के रहना सभी ये तेरा परमान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है,
इशू है तू है खुदा साई तू भगवान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है,
प्यार तेरा धर्म है त्याग तेरा कर्म है देता हर वरदान है॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (524 downloads)